निबन्ध लेखन पर पुरस्कृत हुए छात्र : NN81

Notification

×

Iklan

निबन्ध लेखन पर पुरस्कृत हुए छात्र : NN81

06/11/2024 | November 06, 2024 Last Updated 2024-11-06T15:23:43Z
    Share on

 गंजबासौदा 

 6 11 24 

जिला ब्यूरो संजीव शर्मा





हेडिंग*निबन्ध लेखन पर पुरस्कृत हुए छात्र*  

*विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत सीएम राइस विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित*



गंजबासौदा तहसील विधिक सेवा समिति गंजबासौदा विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सीएम राइस विद्यालय राजेंद्र नगर गंजबासौदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन न्यायोत्वसव अंतर्गत विधिक सेवा सप्ताह के रूप में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में किया गया । कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक संस्था रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी व कैलास सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा सहभागिता की गई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश श्री पार्थ शंकर मिश्र वरिष्ठ खंड गंज बासौदा द्वारा की गई । शिविर के प्रारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व वंदन गीत गाकर हुआ तदोपरांत अतिथियों का स्वागत  छात्र-छात्राओं ने मधुर स्वागत अभिनंदन गीत प्रस्तुत कर किया । कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं को संविधान के मूल कर्तव्य , मूलभूत अधिकारों निशुल्क विधिक सहायता और नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाओं के बारे में व सायबर अपराध के सम्बंध में  जानकारी देकर सम्बाद भी किया गया  । शासन के द्वारा मुफ्त कानूनी सलाह के लिए चलाया जा रहा 15100 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के बारे में छात्रों को अवगत कराया गया ।


इसके उपरांत छात्र-छात्राओं को निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में  विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र रघुवंशी , , विशेष अतिथि वक्ता के रूप में अधिवक्ता अमान सिंह राजपूत ,बाबू पिंगले समाजसेवी ,  देवेंद्र साहू पीएलव्ही, आकर्ष अग्रवाल पीएलव्ही ,अश्विनी रघुवंशी पीएलव्ही ,राजेश सक्सेना अधिवक्ता, श्री सत्यम शर्मा अधिवक्ता , श्री सोनू यादव अधिवक्ता, सत्यार्थी फाऊंडेशन से अब्दुल कादिर व स्कूल के शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। माननीय न्यायधीश महोदय ने छात्रों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनका कैरियर गाइडेंस व अपराधों से दूर रहने के लिए मार्गदर्शित भी किया गया ।