होटलों में हो रहें घरेलू गैस कनेक्‍शन पर की कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

होटलों में हो रहें घरेलू गैस कनेक्‍शन पर की कार्यवाही : NN81

07/11/2024 | November 07, 2024 Last Updated 2024-11-07T05:30:46Z
    Share on

 ब्यावरा राजगढ़

होटलों में हो रहें घरेलू गैस कनेक्‍शन पर की कार्यवाही  


रिपोर्टर अमन खान इंकलाबी





राजगढ़,कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार बुधवार को नगर ब्यावरा में स्थित प्रतिष्ठानो में घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोगकर्ता पर कार्यवाही की गई। 

जिला आपूर्ति अधिकारी बताया गया होटल और दुकानों में बेखौफ घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा था। जिनमें साँई कृपा भोजनालय से 03 नग,  श्री कृष्ण रेस्टोरेंट से 01 नग,  कृष्णा स्वीट्स से 04 नग, होटल शुभम से 10 नग एवं शिवानी होटल गुना रोड़ से 05 नग इस प्रकार कुल 23 नग घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग करते पाये जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई। जब्त घरेलू गैस सिलेण्डरों की वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग 60,000 रूपये है। इस दौरान उक्त जांचकर्ता अधिकारी श्रीमति स्वाति वाईकर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं श्री जितेन्द्र जमरा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा की गई।