नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी नैनपुर से
9399424203
रेस्ट हाउस परिसर में वाहन मालिक एकत्रित होकर किया संगठन का गठन
नैनपुर दिनांक 21 नवंबर लगभग शाम 5:00 बजे रेस्ट हाउस परिसर में नैनपुर के ट्रक संचालक का इक्तीकरण हुआ। ट्रक के संचालन के लिए सभी उपस्थित होकर निर्णय किया कि आने वाले समय को देखते हुए ट्रक संघ नैनपुर का एक रजिस्टर्ड संगठन बनाया जाए इसी कड़ी में सभी वाहन मालिकों ने सर्व समिति से नैनपुर ट्रक संघ का गठन किया गया जिसमें सभी की सहमति से ट्रक संघ नैनपुर का अध्यक्ष अजय जायसवाल उपाध्यक्ष राजू ठाकुर कोषाध्यक्ष जावेद मंसूरी को बनाया गया। उपाध्यक्ष राजू ठाकुर के द्वारा बताया गया कि विगत कई महीनो से ट्रक मालिकों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है लाखों रुपए टैक्स व रॉयल्टी के रूप में सरकारी खजाने में ट्रक मालिकों के द्वारा जमा किए जाने के बाद भी ट्रक मालिकों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ता है इन सब समस्याओं से निपटने के लिए अपनी आवाज को शासन प्रशासन तक व सक्षम अधिकारी तक पहुंचाने के लिए नैनपुर ट्रक संघ का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त और भी कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिए गए। नैनपुर ट्रक संघ का यह पहली बैठक सफलता पर संपन्न हुई आगामी बैठक जल्द ही रखें जाने का निर्णय लिया गया है।