स्कूल की बाउंड्रीबाल दीबाल गिरनेसे चार बच्चे हुए घायल जिला अस्पताल हुए रेफर : NN81

Notification

×

Iklan

स्कूल की बाउंड्रीबाल दीबाल गिरनेसे चार बच्चे हुए घायल जिला अस्पताल हुए रेफर : NN81

30/11/2024 | November 30, 2024 Last Updated 2024-11-30T11:28:11Z
    Share on

 लोकेशन - लिधौरा 

संवाददाता - अंकित सिंह राजपूत 

 *स्कूल की बाउंड्रीबाल दीबाल गिरनेसे चार बच्चे हुए घायल जिला अस्पताल हुए रेफर*


लिधौरा टीकमगढ़ लिधौरा के ग्राम गोटेंट के शा.प्राथमिक शाला नजरपुर खिरक में स्कूल की बाउंड्री बाल दीवाल गिरने से चार बच्चे हुए घायल जिनका प्राथमिक उपचार लिधौरा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया हालात को देखते हुए इसके बाद तीन बच्चों को जिला मुख्यालय टीकमगढ़ एवं एक बच्चे को पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला में बच्चे पढ़ रहे थे इंटरवल मैं बच्चे धूप में बैठकर खाना खा रहे थे की इसी बीच स्कूल की बाउंड्री बाल दीवाल के पास बनी पानी की टंकी से पानी पी रहे थे इसी बीच यह पुरानी दीवाल  भर भरा कर बच्चों के ऊपर गिर गई

दीवार गिरते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई देखते ही देखते लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने तुरंत बच्चों को बाहर निकाल कर  एंबुलेंस 108 की सहायता से पहले इनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार किया गया उसके बाद तीन बच्चियों को जिला मुख्यालय टीकमगढ़ एवं एक लड़के को पृथ्वीपुर सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र भेजा गया घायल बच्चियों में प्रिंसी वंशकार, रानी वंशकार, रोशनी वंशकार, राजा वंशकार शामिल है