स्कूलो का निरीक्षण जारी अनुपस्थ्तिों के खिलाफ कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

स्कूलो का निरीक्षण जारी अनुपस्थ्तिों के खिलाफ कार्यवाही : NN81

20/11/2024 | November 20, 2024 Last Updated 2024-11-20T10:57:31Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन सिरोंज


 संवाददाता बबलू विश्वकर्मा


 कैमेरा मेन बाल मुकुंद माली



स्कूलो का निरीक्षण जारी अनुपस्थ्तिों के खिलाफ कार्यवाही 

विदिशा, दिनांक 19 नवम्बर 2024

कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में स्कूल शिक्षा विभाग के अमले द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया जा रहा है ओर अनुपस्थितों के खिलाफ कार्यवाहियंा प्रस्तावित की जा रही है। 


डीपीसी श्री आरपी लखेर ने बताया कि मंगलवार को लटेरी विकासखण्ड के विभिन्न स्कूलों का एपीसी, बीआरसी, एमआरसी के द्वारा निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण में विकासखंड लटेरी में एपीसी दिनेश विश्वकर्मा , बीआरसी प्रमोद विश्वकर्मा एवं एमआरसी सतीश  शर्मा द्वारा शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला  बरखेड़ा घोषि का निरीक्षण 10,30 बजे किया गया शाला पूर्णता बंद पाई गई। इसी प्रकार समय 10.55 पर शासकीय प्राथमिक शाला रतनगढ़ भी बंद पाई गई। शासकीय माध्यमिक शाला सगड़ा का निरीक्षण किया गया जिसमें शाला प्रभारी श्री राहुल वर्मा बीआरसी ऑफिस में यू डाइस के कार्य के लिए गए हुए थे, कुमारी प्रियंका चैबे निरीक्षण करते समय उपस्थित हुई । अतिथि शिक्षक श्री गोलू धाकड़ अनुपस्थित मिले शाला में कक्षा 1 से 8 तक 73 बच्चे दर्ज हैं मात्र 13 बच्चे उपस्थित थे। एनएएस का रिकार्ड संधारित नहीं पाया गया। वहीं एफएलएन की कक्षाओं का नियमित संचालन भी नहीं किया जा रहा है । शाला में पदस्थ श्री फूल सिंह कुशवाहा को एफएलएन के बारे में कोई ज्ञान नहीं है, जबकि इन्हीं के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला बलरामपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें एनएएस की कोई तैयारी नहीं पाई गई जन शिक्षक श्री संतोष सक्सेना के द्वारा एनएएस मॉडल 2 एवं 3 एवं प्रपत्र 1,2 शाला को उपलब्ध नहीं कराई गए ।  जनशिक्षक से मोबाइल पर पूछा गया तो बताया  की और क्या तैयारी करवाऊंगा इससे अच्छी तैयारी में और नहीं करा सकता। शाला में छात्रों की पढ़ाई का स्तर कक्षा अनुरूप नहीं पाया गय स शासकीय प्राथमिक शाला उमरिया मीना का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया कि शाला में एनएएसकी कोई तैयारी नहीं करवाई जा रही है,  एनएएस की तैयारी के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा उपलब्ध समय सारणी एवं ओलंपियाड की प्रश्न बैंक उपलब्ध नहीं पाई गई। शाला में छात्रों की बहुत कम उपस्थिति पाई गई, छात्रों का पढ़ाई का स्तर कक्षा के अनुरूप नहीं पाया गया। शासकीय माध्यमिक शाला चोपना का निरीक्षण किया गया जिसमें शाला प्रभारी श्री अब्दुल सलीम खान अनुपस्थित पाए गए एवं अतिथि शिक्षक अभिनव जैन और रेशमा खान अनुपस्थित मिली। कक्षा 1 से 8 तक 40 बच्चे शाला में दर्ज हैं जबकि मात्र 11 बच्चे ही शाला में उपस्थित मिले एक ही कक्ष में कक्षा 1 से 8 तक बच्चों को बैठाकर अध्यापन कराया जा रहा था छात्रों का पढ़ाई का स्तर बहुत ही कमजोर पाया गया जबकि शाला में पांच शिक्षक पदस्थ हैं। 

   टीम के द्वारा विकासखंड लटेरी में बीपीएमयू की बैठक ली गई जिसमें डाइट श्री आरके ठाकुर श्री बलवीर सिंह रघुवंशी , बीएसी जन शिक्षक एम आई एस एम आर सी एवं साक्षरता समन्वय उपस्थित  रहे ।