ब्रेकिंग न्यूज अंबेडकर नगर
*दीपक वर्मा ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर*
आरटीओ विभाग की लापरवाही फल फूल रहे डग्गा मार वाहन
सीट से ज्यादा सवारी बैठाने में माहिर हैं डग्गामार वाहन
सवारी बैठाने को लेकर गुंडागर्दी पर उतर जाते हैं डग्गामार वाहन
अंबेडकर नगर जिले से लखनऊ जाने वाली बसे तो हदें कर देती है पार सवारी इनके बाप की बपौती
सवारी बैठाने के बाद ज्यादा दूरी की सवारी पाने पर कहीं पर सवारी को कर दैते है खड़ा
सबसे ज्यादा हद पार कर दी चहोडा शाहपुर से चलने वाली दोपहर एक बजे चलने वाली गोल्डन बस सर्विस
इनके बस में बैठ जो यात्री खड़ा होकर यात्रा न करना चाहें और उतरना चाहे तो सीट दे रहे हैं का बहाना बना कर गाड़ी को देते हैं आगे बढ़ा, और फिर सवारी खड़ा होकर यात्रा करने पर होता है मजबूर
कब आरटीओ विभाग की नजर पड़ेगी इस डग्गामार वाहन पर
कहीं आरटीओ विभाग की जानकारी में तो नहीं चल रहे हैं डग्गामार वाहन
डग्गामार वाहन यात्रियों के जानमाल को नहीं देखते क्योंकि हर आदमी खड़ा होकर यात्रा नहीं कर सकता