*जिला आपदा प्रबंधन ने छठ पूजा पर आम जनमानस को किया जागरूक*
जिला संवाददाता आरके शर्मा
अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आम जनमानस को अवगत कराना कि उत्तर प्रदेश राज्य में 5 नवम्बर, 2024 से 8 नवम्बर,2024 तक छठ पर्व का आयोजन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं, छठव्रतियों एवं उनके परिवारों जनों की भारी भीड नदियों, तालाबों एवं घाटों पर एकत्रित होगी। पिछलें कुछ वर्षो में डुबने एवं भगदड के कारण प्रदेश के कई स्थानों पर जनहानियो हुई है। अतः छठ महापर्व 2024 में ऐसी अप्रिय घटनाओं से बचाव हेतु जिला-प्रशासन द्वारा ‘क्या करें, क्या करे न करें‘ के संबंध में निम्न दिशा-निर्देश जारी किये जाते हैः-
*‘क्या करें’*
1- हल्के सामान के साथ यात्रा करें। यदि डाक्टर ने सलाह दी हैं तो दवाइयां साथ रखे।
2- नियम एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें, जहॉ आगें अवरोध हों, वहॉ आगे न बढे और न ही पीछें हटें। अवरोध हटनें तक पीछे खडें लोगों को पकडें और उन्हें रोकनें के लिए सचेंत करें।
3- बच्चो व् वृद्ध व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दे।
4- जिस आयोजन स्थल पर आप जा रहे है, वहाँ के मानचित्र व निकास मार्गो को जरूर समझ लें।
5- इमरजेंसी पड़ने पर निकटम तैनात प्रशासन कर्मी से मिले।
*‘करे न करें‘*
1-नदियों, तालाबों एवं घाटों पर अधिक गहरें पानी में न जायें।
2-क्षमता से अधिक ले जानें वाली नाव/नौकाओं मे न बैठे।
3-अधिक भीड-भाड वालें स्थान पर अधिक समय न रूकें।
4-साथियो को धक्का देकर, लडकर, उकसाकर अपनी सुरक्षा को खतरें न डालें।
5-होल्डिंग क्षेत्र और आवागमन मार्ग की क्षमताओ सें अधिक आगंतुकों को प्रवेश न दे।
6-घबराए नही और अफवाहें न फैलाएं।
किसी भी आपात स्थिति हेतु पुलिस-100/112 एम्बुलेंस-108 पर संपर्क करें।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण