गोकुलधाम गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया : NN81

Notification

×

Iklan

गोकुलधाम गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया : NN81

11/11/2024 | November 11, 2024 Last Updated 2024-11-11T09:53:27Z
    Share on

 स्लग :---------गोकुलधाम गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया।

  गोकुलधाम गौशाला मनावर के गौ भक्तों द्वारा तुलादान भी करवाया गया।


मनावर धार से आशीष जौहरी की रिपोर्ट।



विओ:----- गोकुलधाम गौशाला मनावर द्वारा आज शनिवार को गोपाष्टमी का पर्व परंपरागत तरीके से बड़ी धूमधाम से मनाया गया । महिलाओं द्वारा गौमाता का श्रंगार कर पूजा अर्चना की। गौ भक्तो ने गौमाता को प्रसाद खिलायी।यह उत्सव प्रसिद्ध त्योहार गोवर्धन पूजा के ठीक 7 दिन बाद मनाया जाता है ।

पौराणिक कथा अनुसार भगवान कृष्ण ने जीवन के छठे वर्ष में प्रवेश करने पर मां यशोदा से जिद पर अड गए ।मै गौ चराने जाऊंगा। इस पर नंद बाबा ने महर्षि सांडील्य से मुहूर्त निकलवाया । महर्षि द्वारा बताया गया कि आज ही मुहूर्त है गोपाष्टमी का पर्व। कृष्ण जी एवं भाई बलराम ने इसी दिन से पहली बार गऊ चराना प्रारंभ किया ।इसके कारण उनका नाम गोपाल , गोविंदा पड़ा ।

स्कंद पुराण के अनुसार ब्रज में इंद्रदेव स्वर्ग का राजा ने 7 दिन तक अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर कृष्ण को झुकना चाहा। बाल कृष्ण ने कनिष्ठ उंगली से गोवर्धन उठाया और लोगों की जान बचाई।तभी सें इंद्र ने गोपाष्टमी के दिन पानी बंद किया। तब से गोपाष्टमी का। पर्व मनाया जाता है। गौ भक्तों द्वारा बाल गोपाल एवं बड़े 42 व्यक्तियों का तुलादान कराया गया। दीए जलाकर गौ माता की आरती की गई ।मंचासीन पर लुणाजी काग, नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार,कालू खटोड, रेणुका शर्मा ,राजुल बाई थी। पश्चात्‌ स्वल्पाहार करवाया गया ।जितेन्द्र सोनी, लक्ष्मण मुकाती, जगदीश पाटीदार अध्यापक, अशोक हम्मड, लोकेश पाटीदार ,विकास शर्मा, सुनील पाटीदार ,सचिन एल आय सी, अजय ,अरविंद, प्रदीप ,अमित नीमा गौ भक्त उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंकिता नीमा एवं अंजलि जौहरी ने किया। आभार मनीषा जौहरी ने माना।