अकबरपुर शहर कोतवाल थाने की कमान संभालने में नाकाम : NN81

Notification

×

Iklan

अकबरपुर शहर कोतवाल थाने की कमान संभालने में नाकाम : NN81

28/11/2024 | November 28, 2024 Last Updated 2024-11-28T07:36:40Z
    Share on

 अकबरपुर शहर कोतवाल थाने की कमान संभालने में नाकाम,

विगत कुछ दिनों पहले एक पत्रकार के घर में हुई थी चोरी, कोतवाली पुलिस ने अभी तक नहीं दर्ज किया मुकदमा



अंबेडकरनगर!


अकबरपुर कोतवाली पुलिस लोगों को उचित न्याय दिला पाने में कमजोर साबित हो रही है! थानेदार साहब भी बड़े कमाल के हैं! किसी का घर लुट जाए फिर भी साहब को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है! बताते चलें जनपद में आए दिन चोरी,लूट, डकैती, हत्या, आदि जैसी घटनाएं घटित होती रहती हैं! और यह सब होना जनपद में आम बात हो चुका है! मगर उस पर लगाम कसने में अंबेडकरनगर पुलिस कमजोर साबित हो रही है! दर्जनों ऐसे मामले थाने के दफ्तर में फाइलों में बंद होकर एक कोने में पड़ी होगी! और दफ्तर की शोभा बढ़ा रही हैं! जिसका खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पाई होगी! आपको बताते चले की जनपद में ऐसी घटनाओं को बिना डरे अंजाम देना अपराधियों के लिए मामूली बात है! कहीं पर किसी के साथ चेन स्नेचिंग की घटना तो कहीं सड़क पर चलते किसी के साथ पैसों की छिनैती का मामला देखने को मिलता रहता है! ऐसा ही एक मामला बीते कुछ दिनों पहले अकबरपुर कोतवाली के अरिया चौकी क्षेत्र सैदापुर का सामने आया था! जहां कुछ अज्ञात शातिर चोरों ने एक पत्रकार के घर को अपना निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया! बता दें बीते कुछ दिनों पहले जिले के जाने-माने पत्रकार दीपक वर्मा के घर में रात को करीब 2:00 बजे घर में रखें आलमारी का ताला तोड़कर 50 हजार नगद व एक चैन दो अंगूठी लेकर शातिर चोर फरार हो गए थे! सुबह हुई तो अलमारी खुला और अंदर रखे जेवर को गायब देख दीपक वर्मा (पत्रकार) अचंभित हो गया! उक्त घटना की सूचना लिखित शिकायती पत्र के साथ संबंधित चौकी और कोतवाली में दी और पूरे मामले से अवगत कराया! मगर कोतवाली पुलिस और चौकी प्रभारी द्वारा मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, मामले में हीला हवाली कर अभी तक केवल पल्ला झाडा जा रहा है! उक्त मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें भी प्रकाशित की गई, लेकिन अभी तक अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया! यह है अंबेडकर नगर पुलिस का न्याय करने का नया तरीका आखिरकार अज्ञात चोरों पर मुकदमा पंजीकृत करने में कोतवाली पुलिस क्यों पीछे हट रही है! पुलिस की ऐसी कार्यवाही से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अकबरपुर कोतवाली पुलिस चोरों का सहयोग कर रही है और उन्हें ऐसे कृत को करने का बढ़ावा दे रही है! शातिर चोरों का साथ देने में संबंधित चौकी और कोतवाली पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है! कप्तान साहब जरा आप भी देखिए, विगत 10 दिनों पहले एक पत्रकार के घर में हुई चोरी की घटना में अकबरपुर कोतवाली पुलिस अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं कर पाई! यह कहां का न्याय है!!


*दीपक वर्मा ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर*