भाजपा नेता पर धारदार हथियार से हमला गोली भी चली
धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया
धार. शहर के भाजपा नेता श्याम नायक के भाई राम नायक पर पुरानी रंजिश में दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। घटना आदर्श रोड प्रेस क्लब के सामने की बताई जा रही हैं। जैसे ही घटना की जानकारी लगी, शहर में सनसनी फैल गई। सूत्र बता रहे हैं कि गोलीबारी की इस घटना में ब्रह्माकुंडी के रहने वाले अन्ना का नाम सामने आ रहा है। परिजनों की माने तो पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। श्याम नायक भाजपा के वरिष्ठ नेता है, वही राम नायक कारोबारी है।
घटना के बाद थाना कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर कर रही हैं। प्रत्यदर्शियों के अनुसार हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे। वहीं उनके पास एक धारदार हथियार भी था। गनीमत रही कि गोली राम नायक के पेर पर लगी है, फिलहाल उनका धार के महाजन अस्पताल में उपचार चल रहा है।