*सामाजिक न्याय मंत्री श्री कुशवाहा ने दी सभी को दीपावली एवं गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं*
*ग्वालियर।* ग्वालियर- दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने आज अपने निज निवास पर आयोजित दीपावली मिलन समरोह में आए क्षेत्र के नागरिकों, भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया एवं कुछ लोगों को उपहार देकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। श्री कुशवाहा के निवास पर एकत्रित हुए क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी एवं अपने बीच के लोकप्रिय मंत्री श्री कुशवाहा को भी दीपावली की शुभकामनाएं देकर हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में पहुंचे आम नागरिकों,पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का मंत्री श्री कुशवाहा के समर्थकों, एवं उनके सुपुत्र श्री कृष्णपाल सिंह कुशवाहा सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उनका स्वागत सत्कार किया । उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री कुशवाहावअपने निवास पर पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से मेल मुलाकात के लिए दीपावली मिलन समारोह का आयोजन करते हैं। उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक,पार्टी के कार्यकर्ता, नेता आदि बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, जहां वे वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं, एवं एक- दूसरे को दीपावली मिलन समारोह की बधाई देते हैं एवं श्री कुशवाहा के प्रति भी अपनी कर्तव्यता भी व्यक्त करते नजर हैं। मंत्री श्री कुशवाहा ने दीपावली मिलन समारोह में उनके निवास पर पहुंचे सभी लोगों का आदमी स्वागत किया एवं उन्हें मिष्ठान आदि खिलाकर व उपहार देकर दीपावली गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों से मिलकर मैं काफी प्रसन्न एवं प्रफुल्लित हूं, मुझे आप लोगों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त। आपका प्यार एवं स्नेह इसी तरह सदा बना रहे, मेरे निवास पर पधारे सभी जब प्रियजनों,आप सभी को दीपावली एवं गोवर्धन- पूजन एवं भाई दूज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।