संवाददाता प्रकाश पंथी की रिपोर्ट अशोक नगर
बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रकाश चंद्र आर्य के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रशिम मिश्रा एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटेल द्वारा गुरूवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में तायडे कॉलोनी स्थित गुरुकुल नवचेतन विद्या मन्दिर स्कूल अशोकनगर में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बच्चों को शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई साथ ही गुड टच बैड टच तथा टोल फ्री नंबर 1098,100,15100 की जानकारी दी गई, कार्यक्रम के दौरान लीगल एवं डिफेंस अभिषेक यादव, प्राचार्य मोनिका शर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।