*कांग्रेस नेताओं को नहीं हो रही है अभिषेक सिंह जी की लोकप्रियता बर्दाश्त, खोखली बयानबाजी से तलाश रहे हैं अपनी जमीन - दीपक चौहान*
राजनांदगांव: भाजपा के पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह जी की बढ़ती लोकप्रियता कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रही है। इसी कारण वे अनर्गल और आधारहीन बयानबाजी में लिप्त हो गए हैं। कांग्रेस नेता इस प्रकार की भ्रामक बयानबाजी कर मीडिया के माध्यम से अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता ने उन्हें लोकसभा और विधानसभा में नकार दिया है
नगर निगम राजनांदगांव के पूर्व पार्षद श्री दीपक चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता अपनी बौखलाहट में बिन पानी की मछली की तरह फड़फड़ा रहे हैं। उन्होंने कुलबीर छाबड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी की हैसियत पर उंगली उठाने से पहले वे अपनी स्थिति पर गौर करें कि पार्टी के अंदर उनकी कितनी पकड़ है। मुख्यमंत्री रहते भूपेश बघेल ने खुद कई बार इन्हें फटकार लगाई है, फिर भी ये दूसरों के खिलाफ अनावश्यक बयान दे रहे हैं।
श्री चौहान ने अभिषेक सिंह जी की पहचान को जनता के साथ जुड़ाव और निरंतर संपर्क में बने रहने का बताया। उन्होंने कहा कि सच्चा नेता वही होता है, जो जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझे और उनके लिए कार्य करे, यही गुण अभिषेक सिंह जी में है, जिसे कांग्रेस के नेता पचा नहीं पा रहे हैं।