Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

आज के विद्यार्थी देश का भविष्य है, बाल दिवस पर सुश्री गुप्ता ने कहा : NN81

 स्लग :----आज के विद्यार्थी देश का भविष्य है, बाल  दिवस पर सुश्री गुप्ता ने कहा 



 स्कूल में बाल मेले और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन ।


मनावर धार से आशीष जौहरी की रिपोर्ट।

स्थान:-  कुक्षी। 



विओ:----आज का विद्यार्थी देश  का भविष्य है। इसलिए अच्छी सोच, अच्छी शिक्षा, अच्छे संस्कार और अच्छी संगत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ये सभी आपके कल के भविष्य का निर्माण करेंगे। यह प्रेरक उद्बोधन नगर की स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले के  शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला  अभियोजन अधिकारी सुश्री आकृति गुप्ता ने दिया। उन्होंने कहा कि आपका यह समय आनेवाले आपके, आपके परिवार और देश के लिए बहुत ही महत्व पुर्ण है क्योंकि आप आज जो सीखोगे वहीं आगे समय समय पर उपयोगी साबित होगा।

 इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पं. मनोहर मंडलोई, शासकीय अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद रवि कोदर एवं समाजसेवी तथा संस्था के अध्यक्ष  डॉ. निर्मल कुमार पाटीदार विशिष्ट अतिथि थे।

इससे पहले अतिथियों ने ज्ञानदायनी मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित, पूजा, अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था प्रमुख श्रीमती पुष्पा पाटीदार, प्राचार्य राधेश्याम प्रजापत, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर श्रीमती करिश्मा धाड़ीवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रियंका पांडेय, मोक्षदा परसाई, छाया जगताप, तृप्ति वर्मा, महेश सामले, जुनैद खान, आरिफ भाई, रंजना सेन, रिंकु प्रजापत स्वाती राठौड़ आदि सहित  विद्यालय परिवार शामिल रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल  तैयार किए जिनमें स्वास्थ्य, सौर ऊर्जा, पर्यावरण सहित कई विषय शामिल रहे। इसी प्रकार विभिन्न व्यंजनों, गेम्स एवं मनोरंजन से जुड़े कई स्टॉल भी लगाए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes