आज दिनांक 12 दिसंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरसी गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेला का औचक निरीक्षण : NN81 किया

Notification

×

Iklan

आज दिनांक 12 दिसंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरसी गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेला का औचक निरीक्षण : NN81 किया

13/12/2024 | दिसंबर 13, 2024 Last Updated 2024-12-13T04:51:39Z
    Share on

 आज दिनांक 12 दिसंबर 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरसी गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेला का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में ओपीडी लैब दंत चिकित्सक कक्ष दवा वितरण काउंटर आदि का निरीक्षण किया और सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए ए आर वी लगाने का पूरा प्रोटोकॉल पालन नहीं किया जा रहा था मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फार्मासिस्ट कोनिर्देशित किया जो भी मरीज  ए आर वी लगवाने के लिए आए उसका रोस्टर वाइज रजिस्टर में अंकन हो और उसके हस्ताक्षर जरूर कराए जाएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए आने वाले मरीजों को पर्याप्त मात्रा में दवा दी जाए और आशाओं की बैठक कर प्रसव की संख्या बढ़ाई जाए आने वाले दिनों में फैमिली प्लानिंग का कैंप आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी आशा आशा संगिनी एएनएम को टारगेट देकर लक्ष्य की पूर्ति कराई जाए आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड और आभा आई डी की भी समीक्षा की जाए और अधिक से अधिक बनवाए जाएं।


पल्स पोलियो कार्यक्रम 9 तारीख से डोर टू डोर चल रहा है इसकी हकीकत जानने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ग्राम लालपुर सथिनी में पहुंचे और टीम नंबर 28 के कार्यकर्ता इच्छा देवी सिया देवी आशा देवी और सुपरवाइजर सुजाता से जानकारी हासिल की टीम के द्वारा 140 घरों का आज विजिट कर पोलियो दवा पिलाई जानी थी जिसमें टीम द्वारा 12:50  तक 101 घरों का विजिट किया जा चुका था मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सुभाष सिंह लोधी हाउस संख्या 92 का निरीक्षण किया निरीक्षण में पोलियो पिए हुए बच्चे मिले , टीम को निर्देशित किया कोई भी बच्चा पल्स पोलियो से दवा पीने से ना छूटे इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा चिकित्सा अधीक्षक  सिद्धार्थ सिंह भदोरिया प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह गौर आदि मौजूद रहे।