स्लग:-- 13 लोगों ने देहदान के लिए एवम 325 लोगो ने नेत्रदान के लिए भरे संकल्प पत्र ।
महज ढाई हजार की आबादी का यह गांव देहदान और नेत्रदान दान के लिए अलख जगा रहा है।
मनावर धार से आशीष जौहरी की रिपोर्ट।
विओ:---कुक्षी -बड़वानी टोल मार्ग पर बसे ग्राम -पिपलिया में दूसरा परशुराम वेद्य एवं पत्रकार का निधन होने के पश्चात देहदान किया गया ।इस ग्राम में लोगों ने देहदान के लिए संकल्प पत्र भर रखें ।इसमें से अभी तक 29 लोगों द्वारा देहदान किया जा चुका है ।
महज ढाई हजार की आबादी का यह गांव देहदान और नेत्रदान को लेकर अलख जगा रहा है। परशुराम साद के भी निधन होने के पश्चात नेत्र भी दान करवाये। जन चेतना युवा मंच पिपलिया के जगदीश सागरीया, शिक्षक अनिल सटवा, गोविंद साद, एवं डॉक्टर राधेश्याम पाटीदार ,महादेव सागरीया, लीलाधर साद एवं समाज जनो का सहयोग रहा । 13 लोगों ने देहदान एवम 325 ने नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरे।
उक्त जानकारी बड़वानी- धार पाटीदार समाज जिला महासंघ के सहसचिव जगदीश पाटीदार ने दी।