स्लग :-- प्रसिद्ध कॉटन व्यवसायी नगरी अंजड़ के सामर्थ पाटीदार के निधन हो जाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
पाटीदार समाज का यह बहुत ही सराहनीय एवम उत्तम कार्य है।
रक्तदान करना बहुत अच्छी बात है जो दूसरो का जीवन खुशहाल बना सके।
मनावर धार से आशीष जौहरी की रिपोर्ट।
विओ:---'प्रसिद्ध काटन व्यवसायी अजड़ नगरी के एवम बड़वानी- धार पाटीदार समाज के महासचिव महादेव आवलिया के बेटे सामर्थ आवलिया का निधन हो जाने के बाद बुधवार को पगड़ी कार्यक्रम हुआ ।इसमें परिजनों ,मित्रों ने नगर के अन्नपूर्णा भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया ।इसमें समाज जनों और रिश्तेदारों ने रक्तदान किया। जिसमे 62 यूनिट रक्तदान हुआ ।पाटीदार समाज के सचिव महादेव के बेटे सामर्थ की पगड़ी कार्यक्रम में समाजजन, रिश्तेदार, मित्रों ने सामर्थ की पुण्य समिति में रक्तदान किया। कार्यक्रम में आवलिया परिवार ने धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं में दान स्वरूप राशि पंचो एवम संस्था प्रमुखो को भेंट की। पाटीदार समाज बीमा बैंक बड़वानी ने चेक दिया ।79 गांवो के पंचो की उपस्थिति में यह दान दिया गया। यह बहुत ही सराहनीय एवम उत्तम कार्य है ,जो बीमार व्यक्तियों को रक्त काम आ सके और अपना जीवन खुशहाल बना सके।
यह पाटीदार समाज की एक बहुत बड़ी विशेषता है कि किसी भी कार्यक्रम, त्यौहार होने पर रक्तदान किया जाता है ।रक्तदान करना, संस्था प्रमुखो, मंदिरों में, नर्मदा घाट के निर्माण मे दान करना पाटीदार समाज के लिए बहुत खुशी की बात है। उक्त जानकारी बड़वानी -धार जिला पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ के सहसचिव जगदीश पाटीदार ने दी।