स्लग :--मनावर संकुल मे शैक्षिक संवाद कक्षा 3 व 4 एवम कक्षा 6 व 8 हुआ।
डाइट धार के प्राचार्य मनोज जी शुक्ला ने संबोधित किया ।
स्थान:-मनावर।
दिनाँक-28/12/24
मनावर धार से आशीष जौहरी की रिपोर्ट।
विओ:--
डाइट प्राचार्य श्री मनोज शुक्ला जी द्वारा मनावर ब्लॉक के अवलोकन में जनशिक्षा केंद्र मनावर के 3 व 4 एवम 6 व 8 केशिक्षकों को संबोधित करते हुए रचनात्मक फीडबैक पर विशेष अवधारणा देकर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया गया। डाइट व्याख्याता श्री कमल सिंह ठाकुर द्वारा लिंक पेयर शेयर पर चर्चा की।श्री देशभूषण पांडे जी द्वारा कक्षा 6 से 8 वि के शिक्षकों को शैक्षिक संवाद का महत्व बताया। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के पीपल ग्रुप से पधारे श्री श्रृजन भूषण देश पांडे जी द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के अनुरूप एफ एल एन पर रुचिगत कार्य करने को कहा गया ।जिले से आई टीम का आभार बी आर सी श्री किशोर कुमार बागेश्वर ने किया । बी ए सी श्री तुकाराम पाटीदार ने शैक्षिक संवाद में बताया कि शिक्षकों को राज्य शिक्षा केंद्र के नियमाअनुसार ही विद्यालय मे बच्चो को पठन - पाठन कार्य करवाकर चाहिए । उसके पश्चात फिर फीडबैक लेना चाहिए ।श्री भागीरथ राठौड़, जनशिक्षक प्रकाश वर्मा,जगदीश मुकाती ,अशोक सोलंकी,मसानिया जी,सह सहजकर्ता श्री महेंद्रसिंह अचाले ,श्रीमती श्वेता भाटी और 35 शिक्षक एवम शिक्षिकाए उपस्थित थी। उक्त जानकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर्ता जगदीश चन्द्र पाटीदार ने दी।