दिल्ली चुनाव के लिए मनीष सिसोदिया की सीट बदली, पटपड़गंज गंज से अवध ओझा को मिला टिकट - NN81

Notification

×

Iklan

दिल्ली चुनाव के लिए मनीष सिसोदिया की सीट बदली, पटपड़गंज गंज से अवध ओझा को मिला टिकट - NN81

09/12/2024 | दिसंबर 09, 2024 Last Updated 2024-12-09T11:48:45Z
    Share on

 





Aam Aadmi Party Candidates Second List दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया की विधानसभा सीट बदली गई है। इस बार पटपड़गंज विधानसभा सीट से अवध ओझा को टिकट मिला है। वहीं मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।


दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार (9 दिसंबर) को 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।दूसरी लिस्ट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया की विधानसभा सीट बदली गई है। इस बार पटपड़गंज विधानसभा सीट से कोचिंग के कारोबार से जुड़े प्रसिद्ध शिक्षक अवध ओझा को टिकट मिला है।




इससे पहले नवंबर में जारी की गई पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। पहली लिस्ट में मौजूदा तीन विधायकों का टिकट काटते हुए दूसरे दलों से आए नेताओं को प्राथमिकता मिली थी।