हरदा जिले के सिराली पी ऐम श्री कन्या माध्यमिक शाला सिराली के समस्त छात्राओं ने मकड़ाई किले के बारे में जानकारी अर्जित की रविवार को भ्रमण में उन्होंने पुराने अभिलेखों को देखा पुरानी इमारत को समझा और कई वर्षों से पुराने मंदिर वहां पर रखी तोप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करी शिक्षक प्रमोद मालवी शिक्षिका मीना शाह ने पुराने अभिलेखों के बारे में जानकारी दी इस मौके पर शगुफ्ता अंजुम खान परामर्शदाता प्रियंका नागोरिया मैडम ने सभी बच्चों को परामर्श दिया और बताया कि किस प्रकार पुराने अभिलेख और इमारतें मंदिर सुसज्जित है और पुराने समय में इनका क्या योगदान रहा यही सब जानकारी पूरे स्टाफ के द्वारा दी गई मकड़ाई की वादियों में सभी बच्चों एवं शिक्षकों ने भोजन भी ग्रहण किया पी ऐम श्री कन्या माध्यमिक शाला के बच्चों ने मकड़ाई का इतिहास भी जाना इस मौके पर सईदा खान मैडम प्रधान पाठक शशि कला कनौजिया समस्त स्टाफ उपस्थित रहा