सरपंच सचिव सहित जनपद अधिकारियों पर उठ रहा सवाल : NN81

Notification

×

Iklan

सरपंच सचिव सहित जनपद अधिकारियों पर उठ रहा सवाल : NN81

15/12/2024 | दिसंबर 15, 2024 Last Updated 2024-12-15T09:03:43Z
    Share on

 लोकेशन सिंगरौली 

संवाददाता सूरज सिंह 


*सरपंच सचिव सहित जनपद अधिकारियों पर उठ रहा सवाल*



सिंगरौली// चितरंगी ब्लॉक अन्तर्गत धानी पंचायत में एक और मामला ने पकडा तूल 

हितग्राही के नाम पर एक भी जमीन नहीं है परन्तु सरपंच सचिव सहित जनपद अधिकारियों की मिली भगत से बाकायदा टीएस एअस कर लघु तालाब के नाम पर बाकायदा राशि का बंदरबांट किया गया है 

सूत्रों की मानें तो अनीता पाठक पति  गोरखनाथ पाठक के नाम पर लघु तालाब का टीएस 06/01/2024 को हुआ जिसका भुगतान भी 69942 का हो गया है और जब इसकी भनक सूत्रों को मिली तो पंचायत सहित जनपद अधिकारी इसे दबाने का प्रयास कर रहे हैं 



जबकि मनरेगा की साइड पर पात्र अपात्र के बारे में साफ साफ निर्देशित किया गया है 


खेत तालाब हेतु वह हर ब्यक्ति पात्र हैं जो निम्नलिखित अर्हताओ को पूर्ण कर्ता है जैसे 

वह ब्यक्ति सम्बन्धित ग्राम पंचायत का निवासी हों और उसकी कृषि भूमि उसके मूल ग्राम पंचायत में हों 

* लाभार्थी लघु सीमांत कृषक हों 


पर इन सभी नियमो को ताक पर रखकर धानी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार किया जा रहा है 



 इससे पहले भी कई बड़े बड़े कारनामे का खुलासा देखने को मिले हैं परन्तु सरपंच सचिव सहित अन्य जनपद अधिकारी की मिलीभगत से मामले को गोल माल करके मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है