हरदा जिले केसिराली नगर की विद्या विहार कॉलोनी में विघ्नहर्ता मंगल करता श्री गणेश भगवान का मंदिर निर्माण किया जा रहा है
।कॉलोनी के गणेश गार्डन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा।बद्रीनाथ धाम रामेश्वरम जगन्नाथ पुरी द्वारका पूरी श्रीधाम वृंदावन जनकपुरी (नेपाल) आदि स्थानों पर श्रीमद् भागवत का वाचन करने वाले सिराली क्षेत्र के गौरव संत भक्त श्री संजय व्यास सिराली वालों के मुखारविंद से कथा वाचन किया जावेगा।इस आयोजन के लिए विद्याविहार कॉलोनी वासियों ने किया प्रचार प्रसार डॉक्टर अंबर पारे ने बताया है कि नगर सिराली में भव्य गणेश मंदिर का निर्माण हो रहा है इसमें जो श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है
इसमें धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध करते हैं कि इसमें ज्यादा से ज्यादा आकर अपना आध्यात्य बल बढ़ाए सिराली नगर वाशियो की ओर से बहुत अच्छी पहल की जा रही है अंबर पारे ने भी सभी नगर वासियों को अपनी ओर से निमंत्रण देकर सबको आयोजन में आने का आग्रह किया है इस आयोजन में प्रमोद मालवी सतनारायण चंदेल सतनारायण गौर सुरेश खोदरे रमेश विश्वकर्मा योगेश बिलोरे रामनिवास गौर संतोष यादव भागवत राजपूत केवल राम उइके जिला ब्यूरो भोपाल हैडलाइन से पत्रकार संजय योगी आदि उपस्थित रहे