अखिल भारतीय शौडिक राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को अंतिम स्वरूप देने हेतु खण्ड स्तरीय बैठक में जुटे समाज के कार्यकर्ता
।
खंड स्तरीय बैठक अध्यक्ष श्री सीताराम गुप्ता के निर्देशानुसार रामानुजगंज राम मंदिर में आयोजित हुआ जिसमें समाज के सभी कार्यकर्ता व सम्मानित स्वजातीय बंधु सम्मिलित हुए एवं रायपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शौडिक सम्मेलन जो 11 जनवरी 2025 को आयोजित है,में जाने हेतु तैयारी को लेकर चर्चा हुई एवं नाम का पंजीयन हुआ,सहयोग राशि पर बात आई तो समाज के लोगों में देने हेतु होड़ सा लग गया, समाज के लोगों में अखिल भारतीय शौडिक राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को अंतिम स्वरूप देने हेतु खण्ड स्तरीय बैठक में जुटे समाज के कार्यकर्ता
खंड स्तरीय बैठक अध्यक्ष श्री सीताराम गुप्ता के निर्देशानुसार रामानुजगंज राम मंदिर में आयोजित हुआ जिसमें समाज के सभी कार्यकर्ता व सम्मानित स्वजातीय बंधु सम्मिलित हुए एवं रायपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शौडिक सम्मेलन जो 11 जनवरी 2025 को आयोजित है,में जाने हेतु तैयारी को लेकर चर्चा हुई एवं नाम का पंजीयन हुआ,सहयोग राशि पर बात आई तो समाज के लोगों में देने हेतु होड़ सा लग गया, समाज के लोगों में इतना उत्साह देखते ही बनता था सभी में खुशी का लहर दौड़ रहा था समाज के प्रति निष्ठा एवं समाज को आगे लाने का प्रयास लोगों में देखते ही बनता था,सहयोग राशि बैठक में ही उपस्थित गणमान्य में ओम प्रकाश गुप्ता जी भारमल ने 10000,जवाहर गुप्ता जी भवरमाल 10000 राजकुमार गुप्ता जी रामानुजगंज 10000 धर्मवीर गुप्ता जी जामवंतपुर 10000 बबन साव रामानुजगंज 3100 काशी गुप्ता 5100 सुनील गुप्ता 5100 मुरारी गुप्ता रामानुजगंज 3100 आदि उपस्थित लोगों ने यथा श्रद्धा जमा किया वह सम्मेलन में रायपुर जाने हेतु पंजीयन कराया,रामानुजगंज से भोजनमय आरामदायक स्लीपर बस सम्मेलन में जाने हेतु किया गया है, यह सम्मेलन राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन है जिसमें शौडिक समाज के देशभर से लोगों उपस्थित होंगे, एवं मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी,विशिष्ट अतिथि श्री पूर्णेंदु सक्सेना(माननीय क्षेत्र संचालक RSS),श्री रामविचार नेताम जी(मंत्री-आदिम जाति विकास,अनुसूचित जाति विकास,पिछड़ा वर्ग एवं कृषि, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन), कार्यक्रम की अध्यक्षता राम अवतार महतो(सभापति, अखिल भारतीय शौडिक संघ) के द्वारा किया जाना है यह दो दिवसीय कार्यक्रम है प्रथम दिवस छत्तीसगढ़ समाचार स्मारिका विमोचन,कार्यक्रम उद्घाटन, अतिथियों एवं समाज के विशिष्ट जानो का सम्मान एवं सांस्कृतिक संध्या होगा एवं दूसरे दिन चिंतन बैठक रहेगा, जिसमें समाज के समृद्ध समाज निर्माण,समाज की एकजुट में हमारा दायित्व युवाओं की दशा दिशा राजनीतिक परिप्रेक्ष्य एवं परंपरा संस्कार पर विचार कर बैठक का समापन होगा ।
कार्यक्रम स्थल का पता- लोटस रिसॉर्ट, विधानसभा रोड,सफायर ग्रीन के बाजू रिंग, रोड-3, रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित है