मीरगंज में किसानों का हल्ला बोल, मांगे हो पूरी : NN81

Notification

×

Iklan

मीरगंज में किसानों का हल्ला बोल, मांगे हो पूरी : NN81

11/12/2024 | दिसंबर 11, 2024 Last Updated 2024-12-11T10:57:28Z
    Share on

 *लोकेशन* बरेली 


*रिपोर्ट* बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा के साथ कैमरा मैन आशीष कुमार मिश्रा की खास रिपोर्ट 


*हेडिंग* मीरगंज में किसानों का हल्ला बोल, मांगे हो पूरी 



*स्लॉग* बरेली मीरगंज तहसील परिसर में किसानों की समस्याओं को लेकर मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी ने धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में गांव के किसान जगदीश कश्यप की जमीन पर दबंग भू माफिया द्वारा कब्जा मुक्त करने, शीशगढ़ कानून गो को हटाने, आवारा जानवरों को पकड़वाने, और डीएसएम शुगर मिल द्वारा किसानों के गन्ने का उचित मूल्य दिलवाने की मांग की गई है।


ज्ञापन में क्या मांगें रखी गईं?



- गांव के किसान जगदीश कश्यप की जमीन पर दबंग भू माफिया द्वारा कब्जा मुक्त करना

- शीशगढ़ कानून गो को हटाना

- आवारा जानवरों को पकड़वाना

- डीएसएम शुगर मिल द्वारा किसानों के गन्ने का उचित मूल्य दिलवाना


कौन-कौन से नेता और किसान मौजूद रहे?


जबकि इस ज्ञापन को सौंपने वालों में मंडल अध्यक्ष चौधरी अरुण सिंह राठी, जिला अध्यक्ष तेजपाल गंगवार, मंडल उपाध्यक्ष इमरान अली खान, युवा जिला उपाध्यक्ष रेहान, मंडल सचिव अवधेश पाठक, मीडिया प्रभारी दानिश अख्तर, मीरगंज तहसील अध्यक्ष राजन सिंह, मीरगंज नगर अध्यक्ष समर अली, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक अध्यक्ष विकास वर्मा, फतेहगंज पश्चिमी नगर अध्यक्ष डॉ मुदित प्रताप सिंह, तरुण चहल, कृष्ण शर्मा, सुदेश मिश्रा, हितेश राठी, ओमपाल यदुवंशी, फुरकान, रियाज, टिंकू प्रेमपाल, बाबूराम, मोनू, हरि ओम, हरविंदर, ओमपाल हरिशंकर, विवेक वरुण, गौरव ज्ञान प्रकाश, जियालाल, कपिल राजपाल, विद्या राम, राजवीर, फरीद, संजीव रस्तोगी, छत्रपाल गंगवार, धीरेंद्र सिंह राठी, विजयपाल सिंह, हरवीर सिंह, हिरासत खान, फैजिल आदि किसान मौजूद रहे।