हरदा जिले केसिराली भाजपा कार्यालय सिराली में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन मनाया गया
भारत रत्न अटल जी के जीवन का शताब् मेंदी जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया गया ,इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जगदीश सोलंकी ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा किए गए कार्य पोखरण परमाणु परीक्षण ग्राम सड़क योजना आदि योजनाओं से अवगत कराया ,मंडल अध्यक्ष अनिल राजपूत ने कहा कि भारत रत्न अटल जी उनकी प्रतिभा नेतृत्व क्षमता एवं ईमानदार छवि के कारण सर्वमान्य नेता थे विपक्षी भी उनका सम्मान करते थे,उनके शासन काल में पोखरण अणु परीक्षण कर संसार को भारत की शक्ति का अहसास कराया।उनके शासन को सुशासन के रूप में याद किया जाता है।वरिष्ठ भाजपा नेता पदम पटेल ने कहा कि अटल जी बहुत ही साहसी व्यक्तित्व थे उन्होंने भाजपा को पूनरजीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने सत्ता को त्यागा लेकिन सांसदों को लोभ लालच नहीं दिया,पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष मांगुले ने कहा की अटल जी के द्वारा कराए गए विकास कार्यों में किसान क्रेडिट कार्ड एवं ग्राम सड़क योजना ऐसे महत्वपूर्ण कार्य हैं जिससे गांवो एवं ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधरा एवं वो विकाश की मुख्य धारा से जुड़े। कार्यकर्ताओं के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।इस अवसर पर जगदीश सोलंकी पदम पटेल अनिल राजपूत मनीष मांगुले,सत्यनारायण शर्मा श्याम बुचा कमल कौशिक कैलाश अग्रवाल रामकृष्ण लाखोरे दीपक गौर कालूराम सेजकर जितेंद्र मालवीय कान्हा अग्रवाल पंकज गुप्ता सुरेश पटवारे मुकेश पटवारे फजल मोहम्मद बद्रीश गौर योगेश कुशवाह शिवनारायण गौर किशन सोनी ईश्वर दास मालवीय कैलाश मालवीय नर्मदा प्रसाद राजपूत संजय कुशवाह प्रेम नारायण कुशवाह रितेश गुप्ता सोनू रावत माखन लखोरे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।