मोबाइल एसोसिएशन ने आधे दिन दुकान बंद कर जिला बनाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम अनु विभागीय अधिकारी कोज्ञापन सोपा : NN81

Notification

×

Iklan

मोबाइल एसोसिएशन ने आधे दिन दुकान बंद कर जिला बनाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम अनु विभागीय अधिकारी कोज्ञापन सोपा : NN81

01/12/2024 | दिसंबर 01, 2024 Last Updated 2024-12-01T09:32:40Z
    Share on

 गंज बासौदा

 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

30 11 24


हेडिंग मोबाइल एसोसिएशन ने आधे दिन दुकान बंद कर जिला बनाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम अनु विभागीय अधिकारी कोज्ञापन सोपा



गंजबासौदा आज नगर में गुरुवार को गंज बासौदा को जिला बनाने के लिए मोबाइल एसोसियेशन ने अपनी अपनी दुकान बंद रख अम्बेडकर चोक से रैली निकालकर केंद्रीय कृषि मंत्री , मुख्यमंत्री और परिसीमन आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा        

 सोमवार 11 नवंबर से गंज बासौदा को जिला बनाने का ऐसा दौर चालू हुआ जो थमने का नाम नहीं ले रहा। एक एक दिन में 5 से अधिक ज्ञापन तक हो रहे है। अभी तक 13 दिनों में कई समाज, संघ, संघठन द्वारा 35 से अधिक ज्ञापन दिए जा चुके है। आज मोबाइल एसोसियेशन ने ज्ञापन के माध्यम से गंज बासौदा को अविलंब जिला बनाने की मांग की उनका कहना है कि वर्षों से जिला बनाने की मांग चल रही है। यहां प्रदेश की सबसे बड़ी अनाज मंडी है, पत्थर का व्यवसाय देश विदेश में फैला है जिससे सर्वाधिक राजस्व मिलता है। यह जिला मुख्यालय के समकक्ष ही विकसित है। यहां की रेलवे लाइन दिल्लगी और मुंबई के बीच  स्थापित है। जनसंख्या और भौगोलिक दृष्टि से यह प्रदेश के कई जिलों के समकक्ष है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो आस पास के क्षेत्र पठारी, सिरोंज, कुरवाई आदि क्षेत्रों के लिए ऑफिस गंज बासौदा में ही संचालित करती है।  अतः हमारे गंज बासौदा को जिला बनाने की मांग जल्दी ही स्वीकार की जाए।