मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने डग विद्यालय का किया औचक निरिक्षण किया ।
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल डग का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा ने औचक निरिक्षण किया इस दौरान प्रधानाचार्य कैलाश योगी साथ रहे l मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में शिक्षण एवं समस्त व्यवस्थाएं का निरिक्षण किया l भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान की प्रयोगशाला लैब का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रायोगिक कार्यो के बेंच बनाकर प्रयोग करवाने एवं रिकॉर्ड सधारण के निर्देश दिये गए इस दौरान विद्यालय में संचालित लाईब्रेरी, स्मार्ट क्लास, और कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया l इसके बाद समस्त स्टाफ की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए l एवं अध्यापकों को दैनिक अध्यापक डायरी और योजना बनाकर और शिक्षण कार्य करवाने के निर्देश दिए l
*डग से न्यूज़ नेशन 81- संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट*