स्लग :---नेत्रदान कर दो व्यक्तियों को दी रोशनी ।
एम के इंटरनेशनल आई बैंक ने आभार माना। ।
मनावर धार से आशीष जौहरी की रिपोर्ट।
स्थान :--बाकानेर
विओ:--समीपस्थ ग्राम देवलरा के स्व. श्री जगदीश जी सोलंकी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमकुंवर बाई के निधन पर परिजनों ने आपसी सहमति कर माताजी के नेत्रदान किए।
रोटरी क्लब ऑफ धामनोद के डॉ. सुरेखा जैन,विकास पटेल,एवं क्लब के सचिव शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि दिवंगत माताजी के परिजनों की सूचना पर तुरंत उनके निवास पर पहुंचकर कॉर्निया का सुरक्षित ऑपरेशन कर एम के इंटरनेशनल आई बैंक इंदौर भेजा गया।
बता दें कि 80वर्षीय दिवंगत माताजी प्रेमकुंवर बाई सरल स्वभाव ,हंसमुख और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी, वे श्रीकृष्ण सिंह,दुर्गाप्रसाद, स्व. रामप्रसाद, एवं बदामसिंह सोलंकी की माताजी थी।
अंतिम संस्कार नर्मदा तट कोठड़ा पर किया गया
एम के इंटरनेशनल आई बैंक ने आभार पत्र भेंट कर कहा कि स्व. प्रेमकुंवर बाई सोलंकी ने नेत्रदान कर दो व्यक्तियों को रोशनी का अमूल्य उपहार दिया है एम के इंटरनेशनल आई बैंक परिवार वेदना के इन क्षणों मे आपके साथ है, अंधत्व पर विजय के प्रयास मे आपके परिवार का सहयोग वंदनीय एवं प्रेरणा दायक है।