भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न हुई : NN81

Notification

×

Iklan

भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न हुई : NN81

22/12/2024 | दिसंबर 22, 2024 Last Updated 2024-12-22T14:50:09Z
    Share on

 संजू नामदेव हरदा


भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न हुई



हरदा भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा की जिला बैठक भाजपा कार्यालय कमल कुंज में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र के सम्मुख पूर्व केबिनेट मंत्री श्री कमल जी पटेल, जिलाध्यक्ष  राजेष वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेष वर्मा ने सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए पार्टी हित में कार्य करने को कहा एवं अपने स्वागत भार्षण में 25 दिसम्बर 2024 को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बायपेयी जी की जयंती सुषासन दिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया एवं गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादे जोरावर सिंह और श्री फतेह सिंह जी की शहादत को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में मनाने हेतु आग्रह किया। पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विष्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रित पार्टी है, इसके कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि संगठन की रीति, निति और कार्य पद्यति का पालन करें एवं संगठन को मजबूत कर सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचायें। इस दौरान उन्होने सुषासन दिवस के जिला संयोजक राजेष गोदारा एवं सह संयोजक नितेष बादर व सागर तिवारी एवं वीर बाल दिवस के जिला संयोजक बसंत राजपूत सह संयोजक विनोद गुर्जर व अंकित कनेरे के नाम की घोषणा की।