परिवार के संस्कार और विद्यार्थी जीवन का अनुशासन का हमारे जीवन में बहुत महत्व है --टीआई यादव : NN81

Notification

×

Iklan

परिवार के संस्कार और विद्यार्थी जीवन का अनुशासन का हमारे जीवन में बहुत महत्व है --टीआई यादव : NN81

24/12/2024 | दिसंबर 24, 2024 Last Updated 2024-12-24T10:31:14Z
    Share on

 .स्लग :-----परिवार के संस्कार और विद्यार्थी जीवन का अनुशासन का हमारे जीवन में बहुत महत्व है --टीआई यादव 


स्थान:-  कुक्षी ।


मनावर धार  से आशीष  जौहरी।



विओ:---- पढ़ाई के दौरान सिखा अनुशासन और बचपन में हमारे परिवार से मिले संस्कार का हमारे पुरे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है । बचपन और विद्यार्थी जीवन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है इसका पूरा ध्यान रखते हुए इसका महत्व समझना चाहिए। कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने ब्राइट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं पालकगण को बतौर विशिष्ठ अतिथि संबोधित करते हुए यह प्रेरक उद्बोधन दिया। नगर परिषद उपाध्यक्ष शेख शब्बर हुसैन जिनवाला इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे उन्होंने भी बच्चों को आशीर्वचन दिया। इससे पुर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ निर्मल कुमार पाटीदार, संचालक कमलेश परसाई एवं प्राचार्य राधेश्याम प्रजापत, श्रीमति पुष्पा पाटीदार, श्रीमति मिनाक्षी परसई ने अतिथियों का पुष्पहार और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर पं. मनोहर मण्डलोई, एडवोकेट राजेन्द्र गुप्ता, कुन्दन शर्मा, प्रियका पांडे, जुनेद खान, राहुल वर्मा, नेहा तिवारी, तृप्ती वर्मा, , स्वाती राठौर, मोकक्षदा परसाई, रंजना सेन, भारती नामदेव, राजु गेहलोद, जितेन्द्र बामनीया, महेश शामले, मोहित पाटीदार, अनिल भोई, रिंकु प्रजापत,छाया जगताप के साथ पालकगण व छात्र छात्राये उपिस्थित थे कार्यक्रम का संचालन करिश्मा धाड़ीवाल व आभार श्रीमति पुष्पा पाटीदार ने व्यक्त किया।