जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में राष्ट्रीय टी0बी0 उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय टी0बी0 अभियान व आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना की समीक्षा की गई :NN81

Notification

×

Iklan

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में राष्ट्रीय टी0बी0 उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय टी0बी0 अभियान व आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना की समीक्षा की गई :NN81

22/01/2025 | जनवरी 22, 2025 Last Updated 2025-01-22T14:03:42Z
    Share on

 



फर्रूखाबाद,22 जनवरी 2025,जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में राष्ट्रीय टी0बी0 उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय टी0बी0 अभियान व आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना की समीक्षा की गई।

   बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी चिन्हित मरीजों का सी0वी0 नेट परीक्षण कराया जाये, सभी रिपोर्टिंग प्रॉपर फार्मेट पर ही करे, मरीजो को सरकार द्वारा दिये जाने बाले अनुदान का शत प्रतिशत भुगतान किया जाये, शासनादेश में दिये गये शेड्यूल के अनुसार समय पर सभी कार्य पूर्ण करे।

   जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय जननी सुरक्षा योजना के सभी लाभार्थियों के खाते में अनुदान की राशि समय से पहुचे, सभी एम0ओ0आई0सी0 इस कार्य मे विशेष रुचि ले, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन इन योजनाओं की समीक्षा करें।

    बैठक में अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को सभी पोलिंग बूथों पर 70 + लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे।

   इस अवसर पर मुख्य अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एस0 डी0एम0 सदर,अपर जिलाधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।