अभिजीत शाह ने आमासेल से पहट कला मार्ग रोड को जोड़ने वाली 100 मीटर सीसी रोड का निर्माण करवाया है।
हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा के विधायक कुंवर अभिजीत शाह ने आमासेल से पहट कला मार्ग रोड को जोड़ने वाली 100 मीटर सीसी रोड का निर्माण करवाया है। यह रोड पहले बारिश के दिनों में ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ी समस्या थी, लेकिन अब इसके बन जाने से उन्हें बहुत राहत मिलेगी विधायक अभिजीत शाह ने ग्रामीणों के निवेदन पर इस रोड को स्वीकृत किया और अपनी विधायक निधि से इसका निर्माण करवाया उन्होंने इस रोड का लोकार्पण किया, इसके अलावा, विधायक अभिजीत शाह ने गांव में यात्री प्रतीक्षालय और हनुमान जी के मंदिर के निर्माण में भी सहयोग प्रदान किया है। यह उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का एक हिस्सा है जिसमें नागू पटेल राघवेंद्र भारद्वाज सोनू पंडित राजेंद्र कुशवाह राम शंकर बांके नंदलाल साद जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे