टीबड़ा हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर शुरू - NN81

Notification

×

Iklan

टीबड़ा हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर शुरू - NN81

11/01/2025 | जनवरी 11, 2025 Last Updated 2025-01-11T13:05:39Z
    Share on


सीकर


बसंत विहार स्थित टीबड़ा हॉस्पिटल में आधुनिक मशीनों युक्त डायलिसिस सेंटर की सेवा शुरू हो गई है। टीबड़ा हॉस्पिटल में आधुनिक मशीन युक्त डायलिसिस यूनिट के शुभारंभ से क्षेत्र के किडनी में मरीजों के लिए यह सेवा काफी उपयोगी साबित होगी  डायलिसिस सेंटर में आयुष्मान योजना, RGHS, ECHS लाभार्थियों के अलावा प्राइवेट स्वास्थ्य कार्ड धारकों के लिए निशुल्क इलाज का लाभ मिल सकेगा। टीबड़ा हॉस्पिटल में यह सुविधा *24 घंटे नियमित उपलब्ध रहेगी डायलिसिस सेंटर में डॉ विपिन महला की देखरेख में प्रशिक्षित व अनुभवी टेकनिशियन द्वारा सेवा दी जाएगी।

सेंटर का उद्घाटन स्थानीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेंद्र पारीक के कर कमलो से हुआ। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल सिखवाल, श्री राजकुमार जोशी, चेयरमैन श्री जीवन खान, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद श्री अशोक चौधरी , श्री बाबू सिंह बाजोर के अलावा सीकर के सभी गणमान्य व्यक्ति व चिकित्सक उपस्थित थे। 

संस्थापक डॉ० रमाकांत टीबड़ा ने पधारे हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया और सभी से इन सुविधाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।


जिले के सबसे एडवांस ऑर्थोपेडिक व मल्टीस्पेशलिटी टीबड़ा हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (MAA-योजना/चिरंजीवी/जन आधार योजना) के लाभार्थियों के लिए घुटना रिप्लेसमेंट व कुल्हा रिप्लेसमेंट, इमरजेंसी में भी रीढ़ के फ्रैक्चर, दूरबीन से घुटने की नस के ऑपेरशन, कंधे की नस का फटना, हाथ पैर के सभी फ्रैक्चर, जोड़ों के कैंसर का इलाज़, इलिजरोव द्वारा हड्डी जोड़ना, स्त्री रोगों व नाक-कान-गला रोगों का निःशुल्क इलाज़ उपलब्ध है।

डॉ० रमाकांत टीबड़ा ने बताया कि टीबड़ा अस्पताल, बसंत विहार सीकर द्वारा एक अनूठी पहल की गई है। टीबड़ा हॉस्पिटल सभी महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को ध्यान में रखते हुए अब हर महीने की 10 तारीख को महिला व प्रसूति रोगों के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस माह यह शिविर 10 जनवरी 2025, शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित होगा। इस विशेष शिविर का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है।



शिविर में गायनिक समस्याओं का समाधान व सभी प्रकार की स्त्री रोग समस्याओं का इलाज विशेषज्ञ डॉ० नीति अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। इसके साथ हाई रिस्क डिलीवरी व सामान्य और ऑपरेशन से डिलीवरी की उच्च गुणवत्ता के लाभ के साथ उनको गर्भावस्था के दौरान व बाद में ईलाज़ के लिए टिप्स दिए जाएंगे। साथ ही बांझपन/ नि:सन्तानता का इलाज और परामर्श, गर्भवती महिलाओं व अन्य स्त्री रोगों, बच्चेदानी से सम्बंधित व स्त्रियों से सम्बंधित शारीरिक तकलीफों के लिए निःशुल्क परामर्श की सुविधा रहेगी।

यह शिविर हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस पहल का लाभ उठा सकें।

डॉ० नीति अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है

डॉ० रमाकांत टीबड़ा ने बताया कि टीबड़ा अस्पताल का यह प्रयास समाज को बेहतर और स्वस्थ भविष्य देने की दिशा में हमारा एक प्रयास है।