दूसरे दिन 33 नामांकन दाखिल, सरपंच और पंच पदों के लिए जोर-शोर से चल रही नामांकन प्रक्रिया :NN81

Notification

×

Iklan

दूसरे दिन 33 नामांकन दाखिल, सरपंच और पंच पदों के लिए जोर-शोर से चल रही नामांकन प्रक्रिया :NN81

29/01/2025 | जनवरी 29, 2025 Last Updated 2025-01-29T06:45:08Z
    Share on

 जिला ब्यूरो चीफ परमेश्वर यादव , बेमेतरा छत्तीसगढ़ 


दूसरे दिन 33 नामांकन दाखिल, सरपंच और पंच पदों के लिए जोर-शोर से चल रही नामांकन प्रक्रिया:

बेमेतरा 28 जनवरी 2025:- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दूसरे दिन मंगलवार 28 जनवरी 2025 को जनपद पंचायत बेमेतरा कार्यालय में जनपद सदस्य पद के लिए कुल 33 नामांकन फार्म लिए गए। इनमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 छिरहा से 01, क्षेत्र क्रमांक 15 ढ़ारा से 02, और क्षेत्र क्रमांक 20 कंतेली से 01 नामांकन जमा किए गए। वहीं सरपंच और पंच पद के लिए विभिन्न सेक्टरों में नामांकन जारी है। सेक्टर क्रमांक 01 छिरहा से 11 पंचायतों में सरपंच पद हेतु 12 और पंच पद हेतु 39 नामांकन जमा हुए। इसी प्रकार, सेक्टर क्रमांक 02 उमरिया से 05 सरपंच व 30 पंच, सेक्टर क्रमांक 03 खण्डसरा से 02 सरपंच व 17 पंच, सेक्टर क्रमांक 04 झाल से 04 सरपंच व 21 पंच, सेक्टर क्रमांक 05 चन्दनु से 02 सरपंच व 16 पंच, सेक्टर क्रमांक 06 बालसमुन्द से 03 सरपंच व 19 पंच, सेक्टर क्रमांक 07 जेवरा से 06 सरपंच व 27 पंच, सेक्टर क्रमांक 08 बावामोहतरा से पंच पद हेतु 05, सेक्टर क्रमांक 09 बेमेतरा 1 बी.पी.आर.सी. से 05 सरपंच व 38 पंच, और सेक्टर क्रमांक 10 बेमेतरा 2 से 05 सरपंच व 22 पंच नामांकन जमा हुए। नाम निर्देशन पत्र 03 फरवरी 2025 तक जमा किए जा सकते हैं। 04 फरवरी 2025 को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी और 06 फरवरी को नाम वापसी ली जाएगी, जिसके बाद प्रतीक चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। मतदान 17 फरवरी 2025 को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।