हरदा जिले के थाना छीपाबड़ के ग्राम सोनपुरा के पास एक पिकअप क्रमांक एमपी 47जेडी 7754 हरी मिर्ची भरकर मोरगढी की ओर जा रही थी : NN81

Notification

×

Iklan

हरदा जिले के थाना छीपाबड़ के ग्राम सोनपुरा के पास एक पिकअप क्रमांक एमपी 47जेडी 7754 हरी मिर्ची भरकर मोरगढी की ओर जा रही थी : NN81

01/01/2025 | जनवरी 01, 2025 Last Updated 2025-01-01T05:35:19Z
    Share on

 हरदा जिले के थाना छीपाबड़ के ग्राम सोनपुरा के पास एक पिकअप क्रमांक एमपी 47जेडी 7754 हरी मिर्ची भरकर मोरगढी की ओर जा रही थी


चारुवा के पास सोनपुरा पास पिकअप चालक ने पिकअप को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोरगढी की ओर से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 47एम एच8605को टक्कर मार दी जिससे मोटर सायकल चालक अमन प्रजापति एवं मोटर सायकल पर सवार अन्य तीन लोग राम अवतार प्रजापति सुखराम कोरकू व अमन का साला सभी की मौके पर ही मृत्यु हो गई घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर उपस्थित हुई उक्त पिकअप का चालक मौके से फरार है पिकअप कोथाना परिसर में सुरक्षा में खड़ी की गयी