नियद नेल्लानार योजना के तहत आयुष्मान, टीबी स्क्रीनिंग और आधार संबंधी कार्य सैचुरेशन की ओर मुख्य सचिव द्वारा ली गई वीसी में कलेक्टर ने दी जानकारी : NN81

Notification

×

Iklan

नियद नेल्लानार योजना के तहत आयुष्मान, टीबी स्क्रीनिंग और आधार संबंधी कार्य सैचुरेशन की ओर मुख्य सचिव द्वारा ली गई वीसी में कलेक्टर ने दी जानकारी : NN81

07/01/2025 | जनवरी 07, 2025 Last Updated 2025-01-07T07:30:07Z
    Share on

 हेमन्त कुमार उसेन्डी


नियद नेल्लानार योजना के तहत आयुष्मान, टीबी स्क्रीनिंग और आधार संबंधी कार्य सैचुरेशन की ओर मुख्य सचिव द्वारा ली गई वीसी में कलेक्टर ने दी जानकारी...



कांकेर - प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने जिलों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। उक्त बैठक में नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए जिलों से जानकारी ली तथा तत्संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने सबसे पहले नये पोस्ट ऑफिस, पोस्ट पेमेंट बैंक और आधार ऑपरेटरों को क्रियाशील करने की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में उपलब्ध ट्रेड, नए ट्रेड्स की आवश्यकता, छात्रों के नामांकन, बुनियादी ढांचे की स्थिति और बड़े स्किल डेवलपमेंट सेंटर की तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा श्री जैन ने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में नए स्कूल भवनों के निर्माण कार्य और वर्तमान में संचालित स्कूलों की स्थिति की भी गहन समीक्षा की। ‘नियद नेल्लानार योजना’ के तहत बस्तर संभाग में अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने योजनांतर्गत जिले में अब तक की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि  चयनित ग्रामों में हितग्राहियों का आयुष्मान भारत योजना, डोर टू डोर टीबी स्क्रीनिंग कार्य तथा आधार बनाने संबंधी काम पूर्णता की ओर है, जो कि अगले 10-15 दिनों में पूर्ण करा लिया जाएगा। इसी तरह इन ग्रामों में पशुपालन तथा अन्य विभागीय योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन शीघ्रता से करा लिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अन्य गतिविधियों के बारे में मुख्य सचिव को अवगत कराया।

वर्चुअल बैठक में मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में विकास कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभागीय समन्वय और निगरानी को मजबूत किया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार कुर्रे सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।