जन कल्याण अभियान के तहत सिराली में आवेदन दिया
हरदा जिलेके/सिराली मै मंगलवार को जन समस्या निवारण शिविर सिराली में आयोजित हुआ जिसमें विद्या विहार कॉलोनी के निवासियों ने आवेदन दिया आवेदन में विद्या विहार कॉलोनी के निवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है नगर परिषद हुए दो से तीन वर्ष पूर्ण हो चुके लेकिन अभी तक विद्या विहार कॉलोनी के निवासियों के लिए मूल भूत सुविधाओ का कोई निराकरण नहीं हो सका शासन जवाब दे विद्या विहार के अलावा सिराली में कई कालोनिया अवैध है उन सभी अवैध कॉलोनियों में रोड नाली बिजली सभी सुविधाएं दे रहे हैं जब चुनाव आते हैं तो वोट मांगने के लिए सभी लोग आ जाते हैं और मूलभूत आवश्यकताओं की जब बात होती है
तो विद्या विहार कॉलोनी के निवासियों सुविधाओं से क्यों वंचित रखा जाता हैं यह सभी कॉलोनी वासियों ने जन समस्या निवारण शिविर में कहा एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैने हर समस्या का समाधान किया मगर कॉलोनी वासि को समस्या से वंचित क्यों रखा गया नागरिकों के लिए हम सदा तैयार हैं लेकिन दूसरी तरफ विद्या विहार कॉलोनी के निवासी मूल्य सुविधाओं से ही वंचित है यह आपको देखने को मिलेगा और सभी जन प्रतिनिधियों ने भी आकर इन समस्याओं को देखा भगवान दास ढोके राधेश्याम मालवीय छोटे वीर मांझी कमलेश गुर्जर हरीश तिवारी आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे