पुलिस की सक्रियता से नाबालिग गुमशुदा बच्चों को बरामद किया - अम्बेड़करनगर :NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस की सक्रियता से नाबालिग गुमशुदा बच्चों को बरामद किया - अम्बेड़करनगर :NN81

21/01/2025 | जनवरी 21, 2025 Last Updated 2025-01-21T15:40:12Z
    Share on

 जिला संवाददाता आर के शर्मा :


पुलिस की सक्रियता से नाबालिग गुमशुदा बच्चों को बरामद किया :

 पुलिस अधीक्षक  केशव कुमार के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक  (पश्चिमी)  विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण एवं अपह्त बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान मुस्कान ,क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-40/25 धारा 137(2)  बीएनएस मे अपह्रत 1.सिदार्थ तिवारी उम्र-08 वर्ष  2.आसम तिवारी उम्र-09 वर्ष को मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 घण्टे के अन्दर उपरोक्त दोनो अपह्रत बालको को सूरापुर थाना क्षेत्र थाना अलीगंज जनपद अम्बेड़करनगर से पुलिस टीम के अथक प्रयास से बालको को सकुशल बरामद किया गया । पुलिस के इस त्वरित कार्यवाही से बालको के परिजन व जनता द्वारा को0 अकबरपुर की भूरी-भूरी प्रशन्सा की गयी तथा बच्चो को परिजन को सुपुर्द किया गया । बिधिक कार्वयाही प्रचलित है ।

बरामद बालको का विवरण 

1.सिद्धार्थ तिवारी पुत्र विपिन तिवारी उम्र-08 वर्ष निवासी पहितीपुर औरंगनगर थाना को0 अकबरपुर अम्बेडकरनगर

2.आसम तिवारी पुत्र विपिन तिवारी उम्र-09 वर्ष निवासी पहितीपुर औरंगनगर थाना को0 अकबरपुर अम्बेडकरनगर

 बरामदगी का स्थान– सूरापुर थाना-अलीगंज जनपद अम्बेड़करनगर 

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-    

प्र0नि0  श्रीनिवास पाण्डेय 

उ0नि0 शशांक शुक्ला 

उ0नि0 विजय कुमार सिंह 

हे0का0 अजय कुमार शुक्ला

हे0का0 गौरव कुमार यादव

का0 मोनू चौधरी