ट्राला और ट्रक की टक्कर, वाहन में ही फंसे रहे ड्राइवर - मंडला : NN81

Notification

×

Iklan

ट्राला और ट्रक की टक्कर, वाहन में ही फंसे रहे ड्राइवर - मंडला : NN81

30/01/2025 | जनवरी 30, 2025 Last Updated 2025-02-03T17:12:41Z
    Share on

Reported By: Gajendra Patel 

Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99


ट्राला और ट्रक की टक्कर, वाहन में ही फंसे रहे ड्राइवर  चंद मिनट आवागमन रहा प्रभावित : 


मंडला,मध्यप्रदेश  : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में  अंजनिया चौकी अंतर्गत, एक्सीडेंटल जॉन अहमदपुर चौराहा के पास दो ट्रको की आपस में टक्कर हो गई l इस हादसे में दोनो वाहनों के चालक ट्रक में ही फसे रहे l जिन्हे राहगीर व स्थानीय जनों की मदद से कुछ ही देर में बाहर निकाल लिया गया l  


स्थानीय लोगों ने बताया

हादसे को लेकर बताया जाता है कि  बिछिया की ओर से ट्राला और हाईवा ओवरटेक करते हुए मेढाताल की घाटी उतर रहे थे l उस वक़्त मंडला की ओर से बिछिया की तरफ जाने वाला ट्रक को बचाने के चक्कर में आगे पीछे चल रहे हाईवा व ट्राला की टक्कर हो गई l टक्कर लगते ही दोनों वाहन के चालक चंद मिनटो के लिए वाहन के केबिन में ही फंसे रहे lजिन्हे राहगीरों व स्थानीयजनों की मदद से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया..हादसे में दोनों ट्रक के चालकों को हल्की फुल्की चोटे आई है l