जनकल्याण अभियान के अंतर्गत हुआ शिविर का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

जनकल्याण अभियान के अंतर्गत हुआ शिविर का आयोजन : NN81

03/01/2025 | जनवरी 03, 2025 Last Updated 2025-01-03T09:56:23Z
    Share on

 लोकेशन/नलखेड़ा 

जिला/आगर मालवा 

रिपोर्ट/आशिक अगवान 

मोबाइल/9630877017

दिनांक 03/01/2025


जनकल्याण अभियान के अंतर्गत हुआ शिविर का आयोजन



नलखेड़ा, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक के लिए शिविर का आयोजन किया गया।

गुरुवार को स्थानीय वार्ड क्रमांक 13 मांगलिक भवन के समीप मठ में शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य कोई भी पात्र हितग्राही किसी योजना का लाभ प्राप्त करने से छूटे नही एवं इन योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को मिल सके इसलिए लिए आयोजित किया गया।


86 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ वितरण किया :

 मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत शिविर में राजस्व विभाग, नगर परिषद, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारियों के संयुक्त दलों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाए व स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प भी लगाया गया।

*जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया हितलाभ वितरण* 

शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व पार्षदगणों द्वारा पीएम स्वनिधि, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना आदि योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरण किया गया। साथ ही मौसम के तापमान में गिरावट को देखते हुए नगर में निवासरत जरूरतमंदों को कंबल भी वितरण किए गए।

शिविर में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी, पार्षदगण देवेंद्र गुप्ता, गोवर्धन वेदिया, विष्णुप्रसाद आटेदिया, इशाक खा, पूजा नीलेश लोढ़ा, विजय सिंह भिलाला, वंदना जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि भूरू मेव, राकेश गवली, अंबाराम बेगाना, इलियास खान,शिविर प्रभारी रौनक जैन के साथ ही चिकित्सा विभाग, महिला बाल विकास, नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।