गंज बासौदा
3 1 25
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
हेडिंग जियो टैग उपस्थिति प्रणाली का असर, देशभर में लागू करने की उठी मांग
गंजबासौदा: शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विदिशा जिले में 1 दिसंबर से कलेक्टर रोशन कुमार द्वारा जियो टैग फोटो के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने का नियम लागू किया गया है। इस व्यवस्था के तहत, शिक्षक सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच ग्रुप में जियो टैग फोटो साझा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। इस नियम का उल्लंघन करने पर वेतन रोकने या कटौती की कार्रवाई की जाती है।
इस कदम से जिले में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार देखने को मिल रहा है। शिक्षकों की समय पर उपस्थिति ने न केवल शैक्षणिक माहौल को सुधारा है, बल्कि छात्रों के प्रदर्शन में भी सुधार की संभावना जताई जा रही है।
ग्यारसपुर के जागरूक नागरिकों ने इस प्रभावी व्यवस्था को मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में लागू कराने की मांग उठाई है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा गया। ग्यारसपुर से आए प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र धाकड़, सीताराम कुशवाहा, रितेंद्र अहिरवार, पवन सोनी, शुभम जैन, कमल कुशवाहा और विकास कुशवाहा सहित अन्य लोग शामिल रहे।
ग्यारसपुर के नागरिकों का कहना है कि जियो टैग उपस्थिति प्रणाली देशभर में लागू होने से शिक्षा का स्तर और भी बेहतर होगा। यह पहल शिक्षकों की जिम्मेदारी और अनुशासन को बढ़ाने के साथ छात्रों के भविष्य को भी सुरक्षित बनाएगी।
शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि विदिशा में लागू यह व्यवस्था एक नवाचारी कदम है। इसे राष्ट्रीय स्तर पर अपनाने से शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता और गुणवत्ता में बड़ा सुधार हो सकता है।
यह देखना रोचक होगा कि यह पहल राष्ट्रीय स्तर पर कब और कैसे लागू होती है।