जिला ब्यूरो संजीव शर्मा - गंजबासौदा
गंजबासौदा नगर में आज पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नई कृषि उपज मंडी में पहुंच कर समस्त ट्रैक्टर ट्राली में रेडियम पट्टी लगाई गई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रोहित काशवानी द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे सर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (गंजबासौदा) श्री मनोज मिश्रा, थाना प्रभारी गंज बासौदा शहर योगेंद्र परमार, यातायात प्रभारी गंजबासौदा सूबेदार आशीष राय, मंडी सचिव सुनील कुमार भालेकर एवं समस्त यातायात स्टाफ द्वारा नई गल्ला मंडी में लगभग 200 ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रेडियम पट्टी लगाई गई
रात्रि के समय ट्रैक्टर ट्राली में रेडियम ना लगा होने की कारण दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती है, ट्रैक्टर ट्राली के कारण होने वाली दुर्घटनाओं एवं जनहानियों को कम करने के उद्देश्य से सभी ट्रैक्टर ट्राली में रेडियम लगाया गया, साथ ही ट्रैक्टर ट्राली चालकों को यातायात के नियम, दुर्घटनाओं के कारण एवं उनसे बचने के बारे में जानकारी दी गई
सड़क पर होने वाली गंभीर दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं जनहानि को कम करने के प्रयासों के तहत विदिशा पुलिस के द्वारा लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।