मैनपुरी, उत्तरप्रदेश : मैनपुरी जनपद के नुमाइश पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 431 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधकर नई जिंदगी की शुरुआत की। समारोह की एक खास बात यह रही कि इसमें 18 मुस्लिम जोड़ों की शादियां भी उनकी धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुईं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ भोगांव के विधायक राम नरेश अग्निहोत्री ने भी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों की मदद करना है, जिससे वे अपनी बेटियों की शादी सम्मानजनक तरीके से कर सकें।