बृद्धाश्रम में बुजुर्ग को नहीं होगी ठंड से परेशानी गर्म कपड़े और टोपे भेंट किए गए : NN81

Notification

×

Iklan

बृद्धाश्रम में बुजुर्ग को नहीं होगी ठंड से परेशानी गर्म कपड़े और टोपे भेंट किए गए : NN81

03/01/2025 | जनवरी 03, 2025 Last Updated 2025-01-03T09:45:58Z
    Share on

 *बृद्धाश्रम में बुजुर्ग को नहीं होगी ठंड से परेशानी गर्म कपड़े और टोपे भेंट किए गए*


रिपोर्ट,अमन इंकलाबी 



*बृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों के लिए कलेक्टर डा.गिरीश कुमार मिश्रा ने ठंड के बचाव के तमाम इंतजाम  सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं*


*कलेक्टर द्वारा नवबर्ष के अवसर पर एक जनवरी को बृद्धाश्रम का भ्रमण कर बुजुर्गों को उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया गया .साथ ही उनको गर्म कपड़े भेंट किए गए. बृद्धाश्रम में अलाव जलाने की भी व्यवस्था की गई है.गुरुवार को उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री अर्पित गुप्ता ने इन बुजुर्गों को गर्म टोपे प्रदान किए*