आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
----
5500 किलोग्राम महुआ लाहन मौके पर नष्ट व 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त
----
कलेक्टर सुश्री ॠजु बाफना के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण के लिए आज वृत्त शाजापुर व्रत क्रमांक 1 में स्थित निपानिया कंजर डेरे पर दबिश देकर लगभग 5500 किलोग्राम महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया व 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 05 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक खत्री, मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी श्री प्रेम किशोर व्यास, आबकारी उप निरीक्षक श्री पंकज जैन, श्री सुरेश पटेल, मीनाक्षी बोर्डिया आबकारी आरक्षक, श्री दिनेश कौशिक, श्री राकेश जमरा, श्री अमित शर्मा सैनिक श्री बाबूलाल गुर्जर, नरेंद्र, देवकरण व मोहन बड़ोदिया थाना बल का विशेष योगदान रहा।
शाजापुर से राजकुमार धाकड़