मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के 12 जनवरी 2025 को शाजापुर जिले के कालापीपल में संभावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए आज क्षेत्रीय विधायक श्री घनश्याम चन्द्रवंशी, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल आदि के निर्धारण के लिए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने जनपद पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था करने, सुरक्षा के मापदण्डों का पालन करने, कार्यक्रम में भाग लेने आने वाले प्रतिभागियों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि के संबंध में निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री जयप्रकाश अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री एमएस डेहरिया, अधीक्षण यंत्री श्री एसएन वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश भूरिया, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, जनपद पंचायत सीईओ श्री डीआरएस राणा, श्री भोजराज पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
शाजापुर से राजकुमार धाकड़