निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : NN81

Notification

×

Iklan

निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : NN81

03/01/2025 | जनवरी 03, 2025 Last Updated 2025-01-03T07:58:02Z
    Share on

 निर्माण कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : कलेक्टर बाफना





जिले के भ्रमण पर रही कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने ग्राम खोरियाएमा में जल निगम के टंकी निर्माण कार्य का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने संबंधित को निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्ड अनुसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने फरदखेड़ी में श्मशान स्थल के पास तालाब निर्माण कर वहां पर पौधारोपण कर सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। साथ ही उन्होंने बैठने के लिए कुर्सी लगवाने के भी निर्देश दिये है।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने मोहन बडोदिया में एकता सीएलएफ द्वारा प्रस्तावित मसाला निर्माण इकाई की महिलाओं से कलेक्टर सुश्री बाफना ने चर्चा की ओर समूह की महिलाओं को अपनी मसाला इकाई के माध्यम से हल्दी, मिर्ची, धनिया आदि मसालों के निर्माण कर पैकिंग करने तथा उन्हें स्थानीय बाजार में विक्रय करने के निर्देश दिये।उन्हाैने समूह की महिलाओं को समूह बनाकर आपस में कार्य बांटकर कार्य करने एवं एनआरएलएम विभाग के अधिकारी को स्वसहायता समूह की महिलाओं को बड़वानी में भ्रमण कराकर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम पंचायत सिमरोल शा. में प्रधानमंत्री मंत्री कृषि सिंचाई योजना वॉटरशेड अन्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर और मियावकी वृक्षारोपण का निरीक्षण किया। उन्होंने सेन्टर के परिसर में विभिन्न विभागों के अभिसरण से कार्य करने के निर्देश दिये। वहीं ग्राम बरनावद में कलेक्टर ने वॉटरशेड योजना से निर्मित किये जा रहे तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने तालाब के पिचिंग कार्य को गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम में नाले पर गेबियन बनाने के भी निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने माधोखेड़ी में प्रगतिरत नवीन तालाब का निरीक्षण कर निर्धारित मापदण्ड अनुसार निर्माण करने के निर्देश भी दिये।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने महाविद्यालय भवन मोहन बडोदिया में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों को शाला पूर्व शिक्षा केंद्रों के रूप में विकसित करने के लिए क्षेत्रीय अमला, पर्यवेक्षको, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी प्रशिक्षण अच्छे तरीके से लें तथा वे प्रशिक्षण में दी जा रही गतिविधियों व पाठ्य सामग्री के माध्यम से अपनी-अपनी आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों से गतिविधि कराएं। उन्होंने कहा कि उनका कार्य सिर्फ खाना खिलाना नहीं है, बल्कि बच्चों में मानसिक व शारीरिक विकास को बढ़ाना हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दी जा रही शाला पूर्व शिक्षा से बच्चों में मानसिक व शारीरिक विकास बढ़ेगा। साथ ही साथ बच्चों में ज्ञान की भी दक्षता आएगी। साथ ही उन्होंने बच्चों के पालकों व ग्राम के सरपंच को आंगनवाड़ी केन्द्रों में चलाई जा रही शाला पूर्व शिक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए कहा





शाजापुर से राजकुमार धाकड़