दिल्ली चुनाव - आप और बीजेपी ने लगाए एक दूसरे पर गंभीर आरोप : NN81

Notification

×

Iklan

दिल्ली चुनाव - आप और बीजेपी ने लगाए एक दूसरे पर गंभीर आरोप : NN81

29/01/2025 | जनवरी 29, 2025 Last Updated 2025-02-02T09:18:40Z
    Share on

 Reported By: NN81

Written By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99


दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP नेता अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा हुआ है। 

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दोनों AAP नेताओं के खिलाफ ये मुकदमा दायर किया है। प्रवेश वर्मा ने कहा, 'मैंने चुनाव आयोग से शिकायत की है और दिल्ली पुलिस से भी लिखित शिकायत की है कि पिछले एक हफ्ते में पंजाब की हजारों कारें घूम रही हैं। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पंजाब के मुख्यमंत्री, मंत्री, उनके विधायक और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी निजी कारों में घूम रहे हैं, जिन पर 'पंजाब सरकार' का स्टिकर चिपका हुआ है। वे यहां शराब, सीसीटीवी और पैसे बांट रहे हैं। वे जानते हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं, इसलिए वे गलत बयानबाजी कर रहे हैं। मैंने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है, मैं इस पैसे का इस्तेमाल नई दिल्ली विधानसभा के लोगों के लिए करूंगा।'


केजरीवाल ने भी बीजेपी पर लगाए आरोप 

केजरीवाल ने  बीजेपी पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया  है  उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी हिंसा फैला रही है, पूरी दिल्ली से खबर आ रही है। मेरी खुद की विधानसभा में ये हो रहा है। , केजरीवाल आगे कहते हैं  'बीजेपी द्वारा जो हिंसा और गुंडागर्दी फैलाई जा रही है, वह सिर्फ आतिशी के निर्वाचन क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे दिल्ली में हो रही है। हमें लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि भाजपा हिंसा का सहारा ले रही है।' 

केजरीवाल ने आगे कहा, "कोई भी पार्टी या उम्मीदवार हिंसा का सहारा क्यों लेगा?  यह तब होता है जब वह समझते हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव जीतना संभव नहीं है, जब लोग उनकी बातों को नहीं सुनते। यही स्थिति भाजपा की है। भाजपा दिल्ली में ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही है। "  इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था से हटा लिया गया है और बीजेपी के प्रचार में पुलिस को लगा दिया गया है।" 


आरोपों का दौर यहीं ख़त्म नहीं होता है  

बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और सार्वजनिक सेवाओं के चौपट होने का हवाला देते हुए केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर 11 साल के कुशासन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कुशासन की वजह से शहर की स्थिति बहुत खराब हो गई है।, 

तो वहीँ   नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, "कोई भी किसी प्रदेश आए और चुनाव प्रचार करे लेकिन आप सरकारी तंत्र का उपयोग करें, अभी मैंने एक फोटो SHO को भेजी थी जिसमें पंजाब पुलिस की गाड़ियों में AAP के कार्यकर्ता आ रहे हैं।  ये तो गलत चीज है।" 

वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने भाजपा पर गुंडा गर्दी का आरोप लगाया है उन्होंने कहा, "रमेश बिधूड़ी जब से कालकाजी में चुनाव लड़ रहे हैं तब से लगातार गुंडागर्दी और दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। जो लोग कहते हैं कि हम रमेश बिधूड़ी के भतीजे हैं वो लोगों को धमका रहे हैं, पेपर लेकर जला रहे हैं। 15 जनवरी को गिरी नगर में बीजेपी का पटका पहने हुए लोग आए और हमारे कार्यकर्ताओं से पर्चे छीने और जला दिए  इसके बाद 19 जनवरी को रमेश बिधूड़ी द्वारा हमारी कार्यकर्ता को फोन पर धमकी दी गई और कहा कि 8 फरवरी के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।  इसके अलावा 20 जनवरी को नवजीवन के कैंप में बीजेपी की टीम ने कई बच्चों को स्टीकर लगाने के लिए लगाया हुआ था। वहां जब ऑब्जेक्शन किया, तो हमारी महिला कार्यकर्ता के साथ गाली-गलौज की।" मनीष बिधूड़ी, जो रमेश बिधूड़ी के भतीजे बताते हैं, उन्होंने एक कार्यकर्ता को धमकी दी,"घर बैठ जाओ, वरना हाथ-पैर तोड़ दूंगा। 


दिल्ली में चुनाव चल रहा है या कोई युद्ध?

 दिल्ली में चुनाव चल रहा है या कोई युद्ध, सभी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं एक दूसरे से लड़ रहे हैं ,धमकियाँ दी जा रही हैं  क्या यही हैं चुनाव की मर्यादाएं ?   ऐसे ही दिल्ली में आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता रहेगा ? पार्टियों के उम्मीदवार विकास की बात भी करेंगे या लड़ते ही रहेंगे ? 

 दिल्ली चुनाव में अभी कुछ दिन बाकि है और ये घमासान जारी रहेगा पार्टियां एक दूसरे को निचा दिखती रहेंगी | खैर दिल्ली का भविष्य क्या होगा ये तो दिल्ली कि जनता तय कर ही लेगी,  किसे दिल्ली के सिंहासन पर बैठाना है ये दिल्ली वाले बखूबी  जानते हैं