संवाददाता गजेंद्र पटेल?
जिला मंडला?
एंकर _ वन परिक्षेत्र अंजनिया अंतर्गत चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर के गूढा अंजनिया गांव में फॉरेस्ट के प्लांटेशन की फेंसिंग में मंगलवार को किसानों को यहां सुबह करीब फंदे में एक मादा तेंदुआ फंसी दिखाई दी l इसकी सूचना ग्रामीणों नें वन विभाग और पुलिस को दी l जहां वन विभाग के अमले के द्वारा कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम को बुलाकर मादा तेंदुए का सफल रेस्क्यू किया गया l
गांव में तेंदुओं के बच्चे की है मूवमेंट ...
वहीं किसानों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में तेंदुए के दो बच्चे भी देखे गए हैं l जिनकी तलाश की जा रही है।
तेंदुए को देखने ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी ...
जब किसानों ने मंगलवार की सुबह 10:00 बजे फॉरेस्ट की फेंसिंग में फंसी एक मादा तेंदुआ को देखा तो ये खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते तमाशबीनों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई l जहाँ पुलिस और वन अमले ने भीड़ को तेंदुए से दूर किया। तेंदुआ का रेस्क्यू करने पहुंचे टीम में शामिल डॉ संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में यहां तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर फंदे से निकाला और प्राथमिक उपचार किया गया lमौके पर मौजूद डीएफओ ऋषभा नेताम नें बताया कि मादा तेंदुए के फंसे होने की सूचना मिलने पर रीजनल रेस्क्यू टीम कान्हा को सूचित कर बुलाया गया है l टीम के पहुंचने के पूर्व भीड़ को नियंत्रित कर जगह खाली की गई और रेस्क्यू टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू कर फुल बॉडी चेकअप किया और घाव पर दवाई लगाई गई। अभी उसे केज में रखा गया है। उन्होंने ये भी बताया कि अभी ये जानकारी मिली है कि इस मादा तेंदुए के साथ दो बच्चे भी हैं तो अब उनका भी रेस्क्यू किया जा रहा है l
मादा तेंदुआ जिस फेंसिंग में फंसी दिखाई दी वहां मिला वायर ...
डीएफओ नें बताया की अभी ये जांच की जाएगी, फिलहाल तेंदुआ फेंसिंग में फंसी थी वहां शायद किसी ने फेंसिंग को खोला..उसी में फंसी लग रही है। उसमें वायर दिखा है जिसकी जांच की जाएगी कि वह फेंसिंग का
हिस्सा था या किसी ने लगाया था।
रेस्क्यू टीम की भूमिका ...
रेस्क्यू टीम के डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया कि फेंसिंग के किनारे तेंदुए का पीछे वाला हिस्सा फंसा हुआ था। उसके कारण राउंड सेप में घाव के निशान हैं। उसको सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया हैl रिवाइवल भी हो गया है। अभी इसको आगे भी ट्रीटमेंट की जरूरत है तो इसे अभी रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि घाव ऊपरी हैं किसी महत्वपूर्ण अंग में चोट नहीं है।