Reported By: Aashik agwan
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
आगर मालवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: नलखेड़ा पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 06 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 08 मोटरसाइकिल सहित कुल ₹7.35 लाख का मश्रुका जब्त
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा जिले में नकबजनी, चोरी, डकैती एवं लूट की घटनाओं पर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं। निर्देशानुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर श्री देवनारायण यादव एवं थाना प्रभारी श्रीमती शशि उपाध्याय द्वारा नलखेड़ा पुलिस टीम ने डकैती की योजना बना रहे 06 बदमाशों को गिरफ्तार कर ₹7,35,000 मूल्य का मश्रुका जब्त किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस कार्यवाही:
दिनांक 01व 02.02.2025 की दरमियानी रात को सूचना मिली कि गुराडिया रोड, बड़ागांव बल्डे की खाई के जंगल में कुछ बदमाश इकट्ठा होकर बड़ागांव पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर घेराबंदी की और मौके पर पहुंचकर देखा कि बदमाश झाड़ियों के पास बैठकर शराब पीते हुए डकैती की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने टॉर्च की रोशनी डालते ही घेराबंदी की, जिसमें 06 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 08 मोटरसाइकिल, एक जल मोटर और हथियार जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 25/25, धारा 310(4), 310(5) बीएनएस एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी:
1. सागर पिता ऊंकारसिंह गुर्जर (34 वर्ष), निवासी भिलखेडी पटना (हाल पिपलिया सेंत)
2. जीवन पिता ऊंकारसिंह गुर्जर (26 वर्ष), निवासी भिलखेडी पटना (हाल पिपलिया सेंत)
3. देवकरण पिता शिवलाल गुर्जर (35 वर्ष), निवासी खुबानपुरा, थाना जीरापुर
4. नारायण पिता दरियावसिंह यादव (40 वर्ष), निवासी टिकोन
5. पप्पु पिता बंशीलाल मालवीय (32 वर्ष), निवासी गुंजारिया
6. रामलाल पिता आत्माराम गुर्जर (26 वर्ष), निवासी चापाखेड़ा
जब्तशुदा मश्रुका का विवरण:
1. 08 मोटरसाइकिल (कुल कीमत लगभग ₹7,20,000)
2. 01 जल मोटर (कुल कीमत लगभग ₹15,000)
3. हथियार (2 लोहे की रॉड, 1 तलवार, 1 चाकू, 1 लाठी)
कुल जब्त मश्रुका की कुल कीमत लगभग: ₹7,35,000
सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक शशि उपाध्याय, उनि जितेंद्र सिंह चौहान, उनि दिलीप कटारा, सउनि कालूराम मंडोवर, प्रआरक्षक राकेश दंडोतिया, सउनि राजेंद्र प्रसाद जाटव, आरक्षक मुकेश, महेश बगानिया, गिरीराज जामलिया, रामप्रसाद, तुफानसिंह, मेहरवान, पवन यादव, संजय, सुमित कुशवाह, विष्णु सैनिक, कमल गुर्जर, 100 डायल पायलट चंद्रपाल सिंह एवं राहुल यादव की भूमिका सराहनीय रही।